निगरानी के हत्थे चढ़ा जनसेवक रमना प्रखंड में कार्यरत जनसेवक मनोज राम ने मनरेगा योजना में बांध निर्माण के लिए ग्रामीण से 25 हजार रुपये की मांग की थी. इसकी पहली किस्त 10 हजार रुपये की राशि देते वक्त निगरानी की टीम ने मनोज को आवास से गिरफ्तार किया. 8जीडबलूपीएच11- गिरफ्तार जनसेवक मनोज रामप्रतिनिधि, रमना(गढ़वा). रमना प्रखंड के जनसेवक मनोज राम को निगरानी की टीम ने शुक्रवार को रमना रेलवे स्टेशन स्थित उनके आवास से 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम जनसेवक को अपने साथ रांची ले गयी है. समाचार के अनुसार प्रखंड के मानदोहर गांव निवासी प्रेमन परहिया ने निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी कि जनसेवक मनोज राम ने मनरेगा योजना में अभिलेख स्वीकरोक्ति को लेकर पैसे की मांग की जा रही थी और उसे बार-बार दौड़ाया जा रहा था. शिकायत के आलोक में शुक्रवार को निगरानी की टीम डीएसपी प्रणवास तिर्की के नेतृत्व में रमना पहुंची, जहां स्टेशन रोड स्थित मनोज राम के किराये के आवास पर प्रेमन परहिया ने मनोज राम को रिश्वत की 10 हजार रुपये दिये. इसके बाद मौके पर ही निगरानी की टीम ने मनोज राम को दबोच लिया. 25 हजार की मांग की थीजानकारी के अनुसार प्रखंड के केरवा मानदोहर गांव के ग्रामीण प्रेमन परहिया ने 2.80 लाख की लागत से मनरेगा योजना से बननेवाला बनवा झरिया नाला पर बांध निर्माण के लिए 25 हजार रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत के बाद प्रेमन ने पहली किस्त 10 हजार रुपये देने शुक्रवार को पहुंचा था. इसके बाद निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम मनोज राम को लेकर रमना प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां वरीय पदाधिकारियों से सत्यापन कराने के बाद अपने साथ रांची ले गयी.
BREAKING NEWS
निगरानी के हत्थे चढ़ा जनसेवक
निगरानी के हत्थे चढ़ा जनसेवक रमना प्रखंड में कार्यरत जनसेवक मनोज राम ने मनरेगा योजना में बांध निर्माण के लिए ग्रामीण से 25 हजार रुपये की मांग की थी. इसकी पहली किस्त 10 हजार रुपये की राशि देते वक्त निगरानी की टीम ने मनोज को आवास से गिरफ्तार किया. 8जीडबलूपीएच11- गिरफ्तार जनसेवक मनोज रामप्रतिनिधि, रमना(गढ़वा). […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement