भैया-बहनों ने पथ संचलन कीफोटो – पथ संचलन में शामिल लोग.नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने पथ संचलन किया. पथ संचालन विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पुरनानगर चेचरिया ग्राम होते मुख्य पथ पर पहुंचा. मुख्य पथ से होते हुए पथ संचलन में शामिल भैया-बहन हेन्हों मोड़ पहुंचे. वापसी में सब्जी बाजार, बंशीधर मंदिर, सूर्य मंदिर पंचमुखी शिव मंदिर होते विद्यालय परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ. पथ संचलन में शामिल घोष दल द्वारा लगातार घोष वादन किया जा रहा था. पथ संचलन में शामिल भैया-बहनों के लिए गोगुलचंद जायसवाल, विश्वबिहारी आर्य, व्योम बिहारी आर्य,व्यवसायी संघ शिव आढ़त तथा डॉ सिद्धनाथ प्रसाद ने अल्पाहार की व्यवस्था की थी. परिसर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने प्राप्त माता, ओम, व मां शरदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वर्ष प्रतिपदा उत्सव का शुभारंभ किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि विक्रम संवत का शुभारंभ राजा विक्रमादित्य ने किया था. आचार्य कौशलेंद्र झा, शिवांग सिंह, प्रियंका कुमारी सहित अन्य ने वर्ष प्रतिपदा पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर नंदलाल पांडेय, नीरज सिंह, पिंटू सिंह, सत्येंद्र प्रजापति, रामकिशुन साहू, आरती श्रीवास्तव, रेणु पाठक सहित सभी आचार्य व भैया-बहन उपस्थित थे.
भैया-बहनों ने पथ संचलन की
भैया-बहनों ने पथ संचलन कीफोटो – पथ संचलन में शामिल लोग.नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने पथ संचलन किया. पथ संचालन विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पुरनानगर चेचरिया ग्राम होते मुख्य पथ पर पहुंचा. मुख्य पथ से होते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement