गढ़वा : वनांचल डेंटल कॉलेज फरठिया में गुरुवार को डेंटल के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध काफी हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज के मेस में तोड़फोड़ करते हुए उसके संचालक के साथ पिटाई की.
साथ ही चेयरमैन के चेंबर के सामने भी तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ की घटना में करीब दो दर्जन छात्र शामिल थे. ये सभी छात्र क श्मीर के रहनेवाले हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को इन्हीं छात्रों की मीडिया के साथ भी झड़प हुई थी. गुरुवार को कॉलेज में स्थिति को भांपते हुए कॉलेज प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी. गढ़वा से दंडाधिकारी प्रमोद कुमार झा एवं गढ़वा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.