गढ़वा : गढ़वा शहर की एक युवती घर से जेवर व जमीन का केवाला लेकर फरार हो गयी है. उक्त युवती के पिता किशोरी प्रसाद ने गढ़वा व्यवहार न्यायालय में एक बचदावा देकर अपनी पुत्री नीलम कुमारी से संबंध विच्छेद करने को लेकर स्वैच्छिक एकरारनामा किया है.
इसमें उन्होंने कहा है कि वे अपनी पुत्री के कृत्य से शर्मिदा हैं. वह कई बार घर से जेवर व पैसा लेकर भाग चुकी है. इस बार जमीन का तीन केवाला व जेवर लेकर पुन: फरार हो गयी है. उसके साथ अब उनका कोई संबंध नहीं है.