Advertisement
जलस्रोत की सुरक्षा व स्वच्छता जरूरी
जलस्रोत स्वच्छता अभियान पर रैली निकली गढ़वा जिले में चलेगा जलस्त्रोत स्वच्छता अभियान गढ़वा : युगांतर भारती और गढ़वा विकास मंच के संयुक्त बैनर तले शुक्रवार को जिला मुख्यालय गढ़वा में जलस्त्रोत स्वच्छता पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में मुख्य रूप से सीपी मेमोरियल आवासीय विद्यालय गढ़वा के बच्चे के साथ विभिन्न स्वयंसेवी […]
जलस्रोत स्वच्छता अभियान पर रैली निकली
गढ़वा जिले में चलेगा जलस्त्रोत स्वच्छता अभियान
गढ़वा : युगांतर भारती और गढ़वा विकास मंच के संयुक्त बैनर तले शुक्रवार को जिला मुख्यालय गढ़वा में जलस्त्रोत स्वच्छता पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में मुख्य रूप से सीपी मेमोरियल आवासीय विद्यालय गढ़वा के बच्चे के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारी शामिल थे.
रैली सीपी मेमोरियल आवासीय विद्यालय सहिजना से शुरू होकर रंका मोड़ इंदिरा गांधी पार्क से होते हुए मुख्य पथ से होकर गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंची, जहां जलस्त्रोत स्वच्छता के संकल्प के साथ रैली का समापन किया गया. रैली में शामिल बच्चे व स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी जलस्त्रोत स्वच्छता से संबंधित नारे लगा रहे थे.
इस अवसर पर गढ़वा विकास मंच की अध्यक्ष सारिका सिंह की अध्यक्षता में एक सभा हुई. इसमें वक्ताओं ने युगांतर भारती व सहयोगी संस्थाओं द्वारा जलस्त्रोत स्वच्छता विषय पर पूरे झारखंड प्रदेश में चलाये जा रहे अभियान के संबंध में प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि जलस्त्रोत की स्वच्छता व सुरक्षा आज समय की मांग है. यदि हम इसपर गंभीर नहीं हुए, तो आनेवाले पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. वक्ताओं ने इस विषय पर पूरे जिले में अभियान चलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प व्यक्त किया.
इस मौके पर भाजपा नेता विनय कुमार चौबे, जनक विकास धारा ऑर्गनाइजेशन के रामाशंकर, नटराज संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र के युगल किशोर साथी, सर्वांगीण ग्रामीण विकास समिति के विनोद सोनी, दलित विकास मंच के पंकज कुमार चौबे, नवोदित झारखंड विकास समिति के पंकज चौबे, प्रगति झारखंड के अरविंद मिश्रा, एंबीशन फॉर योर सक्सेस के विकास तिवारी, लोक निर्माण दल के अरुण पांडेय, समाजसेवी अनंत प्रकाश आदि ने विचार व्यक्त किये.
धन्यवाद ज्ञापन अवार्ड के सचिव सुरेंद्र दुबे ने किया. रैली को सफल बनाने में सीपी मेमोरियल विद्यालय के निदेशक अमरेंद्र पाठक, शिक्षक संतोष द्विवेदी, दीपक पाठक, रुपेश कुमार, दशरथ पाल, अर्चना कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वाति प्रिया आदि ने सक्रिय योगदान दिया.
उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा
जलस्त्रोत स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित रैली के बाद उपायुक्त को एक सात सूत्री मांगपत्र सौंपा गया.इसमें दानरो व सरस्वतिया नदी को उदगम स्थल से लेकर संगम तक अतिक्रमण से मुक्त कराने, नदियों में नियमित रूप से डाले जा रहे कचरा व नालियों के पानी को रोकने के लिए कारवाई करने, जिले के अन्य सभी नदी, तालाबों को अतिक्रमण व गंदगी से मुक्त् करने, गढ़वा नगरपालिका क्षेत्र में नालियों की नियमित सफाई कराने, कचरे का निष्तारण की समुचित व्यवस्था करने, नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नौ में दानरो नदी से अवैध बालू का उठाव रोकने आदि की मांग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement