12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2593 मामलों का नष्पिादन

2593 मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत लगी12जीडब्ल्यूपीएच15-राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी गढ़वा. स्थानीय व्यवहार न्यायालय गढ़वा में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. इस दौरान 2593 मामलों का निष्पादन करते हुए 2387724 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. साथ ही जीआर 568/2000 के अभियुक्त साथा कोरवा को रिहा किया गया. न्यायिक पदाधिकारी […]

2593 मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत लगी12जीडब्ल्यूपीएच15-राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी गढ़वा. स्थानीय व्यवहार न्यायालय गढ़वा में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. इस दौरान 2593 मामलों का निष्पादन करते हुए 2387724 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. साथ ही जीआर 568/2000 के अभियुक्त साथा कोरवा को रिहा किया गया. न्यायिक पदाधिकारी एमके प्रजापति की अदालत में यह केस लंबित चल रहा था. इसी तरह अन्य लंबित मामलों का भी निष्पादन किया गया. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य कई लंबित मामलों का भी निष्पादन किया गया. इसी तरह जीआर 169/2015 एसडीजेएम गढ़वा की अदालत के लंबित मामलों का भी निष्पादन किया गया. एक अन्य बंदी जयप्रकाश यादव को रिहा किया गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार व गढ़वा न्यायालय के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. जिन मामलों का निपटारा किया गया उनमें मजदूर से संबंधित 107 मामले, बैंक के 55, बिक्री कर व होल्डिंग कर के 10 तथा बीएसएनएल सहित अन्य के 2293 मामलों का निष्पादन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें