13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग…मतदाता 61214, प्रत्याशी 848

ग…मतदाता 61214, प्रत्याशी 848तीसरे चरण का चुनाव आज, प्रशासनिक तैयारी पूरीरमना व विशुनपुरा प्रखंड के 205 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान. फोटो कैप्शन- चुनाव सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदानकर्मियों की भीड़- मतपेटी के साथ मतदानकर्मी, भत्ता प्राप्त करने के लिए कतार में लगे मतदानकर्मी, वाहन के इंतजार में मतदानकर्मी.प्रतिनिधि, नगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव […]

ग…मतदाता 61214, प्रत्याशी 848तीसरे चरण का चुनाव आज, प्रशासनिक तैयारी पूरीरमना व विशुनपुरा प्रखंड के 205 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान. फोटो कैप्शन- चुनाव सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदानकर्मियों की भीड़- मतपेटी के साथ मतदानकर्मी, भत्ता प्राप्त करने के लिए कतार में लगे मतदानकर्मी, वाहन के इंतजार में मतदानकर्मी.प्रतिनिधि, नगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में रमना व विशुनपुरा प्रखंड में चुनाव कराने के लिए 820 मतदानकर्मी चुनाव सामग्री व भत्ता प्राप्त करने के बाद सुरक्षित वाहन द्वारा अपने कल्सटर के लिए रवाना हो चुके हैं. कलस्टर में ही वे रात्रि विश्राम के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे. सुबह आठ बजे से ही मतदानकर्मी अनुमंडल कार्यालय परिसर में पहुंचने लगे थे. प्रशासन द्वारा मतपेटी , चुनाव सामग्री व भत्ता देने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. कर्मियों की तकार लग गयी थी. वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे ताकि सामग्री प्राप्त करने के बाद वे कलस्टर के लिए रवाना हो सके. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने इस संबंध में बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ सुरक्षित वाहन द्रारा कलस्टर की अोर रराना कर दिया गया है. मतदानकर्मी कलस्टर में ही रात्रि व्यतीत करेंगे वहां उनके ठहरने की समुचित व्यवस्था की गयी है. एसडीअो ने बताया कि सुरक्षित रखे गये मतदानकर्मियों को भी रमना व विशुनपुरा प्रखंड के लिए रवाना कर दिया गया है ताकि बीडीअो सह निर्वाची पदाधिकारी जरूरत के अनुसार उनकी प्रतिनियुक्ति कर सकें.निष्पक्ष मतदान की तैयारी पूरीनगरऊंटारी (गढ़वा). पुलिस प्रशासन द्वारा रमना व विशुनपुरा प्रखंड में भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ के तीन सेक्शन फोर्स की प्रतिनियुक्ति रमना में की गयी है, ताकि कहीं भी समस्या उत्पन्न होेने पर तुरंत उन्हें वहां भेजा जा सके. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए तैयार की गयी रणनीति के अनुसार कोई भी पदाधिाकरी या बल का जवान बैठ कर नहीं रहेंगे. वे लगातार गश्त पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि जिले के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक तथा वे स्वयं मतदान की निगरानी करेंगे ताकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जा सके. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है तथा उनके मंसूबों को विफल करने के लिए कई स्तरों पर तैयारी की गयी है.पर्यवेक्षकों ने जायजाा लियानगरऊंटारी (गढ़वा). भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव की निगरानी के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक शुक्रवार को पूरे दिन अनुमंडल कार्यालय में जमे रहे तथा चुनाव से संबंधित गतिविधयों का जायजा लेते देखे गये. सामान्य व व्यय पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनाव के दिन भी उनके द्वारा निगरानी की जायेगी ताकि रमना व विशुनपुरा प्रखंड में निष्पक्ष चुनाव संपपन्न कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें