12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता 207435, प्रत्याशी 2929

मतदाता 207435, प्रत्याशी 2929688 बूथों में मात्र 30 को छोड़ कर सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील हैं संदर्भ दूसरा चरण का चुनाव प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 28 नवंबर को संपन्न होनेवाले दूसरे चरण के मतदान में कुल 207435 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर 2929 प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे. दूसरे चरण के लिए […]

मतदाता 207435, प्रत्याशी 2929688 बूथों में मात्र 30 को छोड़ कर सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील हैं संदर्भ दूसरा चरण का चुनाव प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 28 नवंबर को संपन्न होनेवाले दूसरे चरण के मतदान में कुल 207435 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर 2929 प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे. दूसरे चरण के लिए खरौंधा, केतार, भवनाथपुर, नगरऊंटारी, सगमा एवं धुरकी में चुनाव होने हैं. इसमें वार्ड पार्षद के खरौंधी में 103, केतार में 102, भवनाथपुर में 172, नगरऊंटारी में 140, सगमा में 60 व धुरकी में 111 पदों के लिए चुनाव होंगे. जबकि मुखिया के लिए खरौंधी में नौ, केतार में सात, भवनाथपुर में 12, नगरऊंटारी में 12, सगमा में पांच व धुरकी में आठ पदों के लिए वोट पड़ेंगे. पंचायत समिति सदस्य के लिए खरौंधी में 10, केतार में 10, भवनाथपुर में 17, नगरऊंटारी में 14, सगमा में छह व धुरकी में 11 पदों के लिए चुनाव होंगे. जबकि जिला परिषद के लिए भवनाथपुर में दो पदों को छोड़ कर शेष प्रखंडों में एक-एक पदों के लिए चुनाव संपन्न होंगे. सर्वाधिक मतदाता भवनाथपुर में दूसरे चरण के चुनाव में सर्वाधिक मतदाता भवनाथपुर प्रखंड में हैं. भवनाथपुर प्रखंड में 51161 मतदाता हैं, जिसमें 27859 पुरू ष एवं 23302 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा नगरऊंटारी में 43327 मतदाताओं में से 23407 पुरुष व 19920 महिला, धुरकी प्रखंड के 31230 मतदाताओं में से 16662 पुरुष व 14570 महिला, खरौंधी प्रखंड में 31741 मतदाताओं में से 17343 पुरुष व 14398 महिला, केतार प्रखंड में 31386 मतदाताओं में से 17209 पुरुष व 14177 महिला तथा सगमा प्रखंड में 18588 मतदाताओं में से 10040 पुरुष व 8548 महिला मतदाता शामिल हैं. 688 में सिर्फ 30 बूथ सामान्यदूसरे चरण का चुनाव कुल 688 मतदान केंद्रों में होना है, जिसमें से मात्र 30 बूथ ही सामान्य है. जबकि 338 अति संवेदनशील व 320 बूथ संवेदनशील हैं. इस चुनाव के लिए 54 कलस्टर व 127 सेक्टर बनाये गये हैं. 81 प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हैंदूसरे चरण के लिए वार्ड पार्षद के कुल 81 प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हो चुके हैं. इसके अलावा मुखिया, बीडीसी व जिप के सभी पदों के लिए वोट पड़ेंगे. निर्विरोध घोषित वार्ड पार्षदों में 49 महिला भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें