डंडई. डंडई थाना क्षेत्र के पचौर गांव निवासी एक झोलाछाप चिकित्सक अमरनाथ पासवान द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से करीब 60 वर्षीय महिला चंपा देवी की मौत हो गयी. घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है. महिला जरही गांव के पश्चिम टोला निवासी स्व कोरइल राम की पत्नी थी, वह पचौर गांव में अपनी बेटी के यहां कुछ दिनों से रह रही थी. बुधवार शाम को वह उक्त झोलाछाप चिकित्सक के पास इलाज कराने गयी थी. बताया गया है कि उक्त महिला को एक जहरीले जीव ने काट लिया था. इससे वह असहनीय दर्द से कराह रही थी. महिला की स्थिति देख उक्त चिकित्सक ने शरीर सुन्न करनेवाला जाॅयलोकेन इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाने के करीब 15 मिनट बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी और उसे दस्त हुआ. महिला का बीपी चेक करने पर यह लो मिला. इस पर उसने बीपी का एक और इंजेक्शन लगा दिया. इससे महिला की कुछ ही क्षणों में मौत हो गयी. मौत के बाद पचौर गांव में यह बात फैल गयी. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया, लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीन साल से इलाज कर रहा था : इधर झोलाछाप चिकित्सक अमरनाथ पासवान ने बताया कि उक्त महिला का वह तीन वर्षों से इलाज कर रहे थे, लेकिन बुधवार को जब महिला पहुंची तो बिच्छू काटने की बात बोली, तभी उन्होंने जाॅयलोकेन इंजेक्शन लगा दिया, करीब 15 मिनट बाद महिला को दस्त हुआ और बीपी काफी डाउन हो गया तो बीपी बढ़ने के लिए एक इंजेक्शन लगाया, तभी महिला की स्थिति और बिगड़ने लगी और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गयी. मौत के पूर्व महिला के मुंह से गाज निकल रहा था. जांच टीम गठित : गढ़वा सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. इस मामले में जांच टीम गठित कर ली गयी है. जांच के बाद उक्त झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है