– चिकित्सक सह रेल रोड नागरिक कल्याण समिति के समन्वयक से
– प्राथमिकी दर्ज
भवनाथपुर (गढ़वा) : स्वयंसेवी संस्था रेल रोड नागरिक कल्याण समिति के समन्वयक सह भवनाथपुर के निजी चिकित्सक डॉ तपन कुमार विश्वास से संस्थागत कार्यों के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी की गयी है.
इस मामले में भवनाथपुर थाना में चिकित्सक द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में रांची के लिए सुमित शर्मा, विनीत शर्मा उर्फ बंटी व उमेश कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. इनपर भवनाथपुर थाना कांड संख्या 261/13 में भादवि की धारा 420 व 406 लगाये गये हैं.
समाचार के अनुसार उक्त तीनों आदमी संस्था का गेटवे बनाने व डोनर का खाना तथा रहने के खर्च के नाम पर उक्त राशि की ठगी की है. सर्वप्रथम एसबीआइ के आरएमसीसी शाखा बरियातु के खाता संख्या 3041641484 में 11 जनवरी 2012 को 85500 रुपये, पांच जनवरी 2012, 19 जनवरी 2012, 21 जनवरी 2012 तथा 25 जनवरी 2012 को 66-66 हजार रुपये तथा आठ फरवरी 2012 व 14 फरवरी 2012 को 50-50 हजार रुपये उक्त चिकित्सक से जमा कराया गया. यह खाता सुमित शर्मा का बताया गया है.
इसके अलावा विदित शर्मा को 22 फरवरी 2012 को उक्त चिकित्सक के भवनाथपुर एसबीआइ का खाता संख्या 11502932556 से चेक संख्या 20049 के माध्यम से ओलिमा ट्रेडिंग दिल्ली के नाम 668500 रुपये का ड्राफ्ट विनीत शर्मा को दिया गया. लेकिन उक्त राशि लेने के बावजूद न तो गेटवे बनाया गया और न ही संस्था को पैसे वापस दिये गये.
जब चिकित्सक ने दी गयी राशि को वापस करने की मांग की, तो एक अन्य आरोपी उमेश कुमार ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लालपुर, रांची के नाम से एक लाख रुपये का निर्गत चेक दिया. लेकिन वह भी फरजी पाया गया.