शिव मंदिर का दिखेगा प्रारूप जय भवानी संघशहर के संघत मुहल्ला में पांच लाख की लागत से बन रहा है सउदी अरब में प्रस्तावित शिव मंदिर का प्रारूप6जीडब्लूपीएच8-पंडाल का प्रारूपगढ़वा. शहर के संघत मुहल्ला में जय भवानी संघ द्वारा आयोजित पूजा को लेकर पांच लाख रुपये की लागत से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माणाधीन पंडाल सउदी अरब में बननेवाले शिव मंदिर का प्रारूप होगा. जय भवानी संघ के संयोजक मुरली श्याम सोनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पूजा पर 10 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा को 10 किलो चांदी व 300 ग्राम सोने के आभूषण से सजाया जायेगा, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उज्जैन से राहुल पंडा के नेतृत्व में पांच पंडितों द्वारा पूजा संपन्न कराया जायेगा. पूजा स्थल के दोनों ओर के रास्ते को पूरी तरह सजाया जायेगा. इसके अलावा भक्ति जागरण का आयोजन भी किया जायेगा. पूजा के आयोजन को लेकर जय भवनी संघ के अध्यक्ष दौलत सोनी,उपाध्यक्ष अविनाश कमलापुरी, विशाल जायसवाल, सुनील केसरी, टोनी सोनी, महामंत्री मुकेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सोनी, उप कोषाध्यक्ष उमेश कश्यप के अलावा राजन सोनीश, राजेश कश्यप, टिंकू सोनी, केतन मल्होत्रा, दीपक रौनियार, भोला गुप्ता, पवन कश्यप का सहयोग मिल रहा है.
BREAKING NEWS
शिव मंदिर का दिखेगा प्रारूप
शिव मंदिर का दिखेगा प्रारूप जय भवानी संघशहर के संघत मुहल्ला में पांच लाख की लागत से बन रहा है सउदी अरब में प्रस्तावित शिव मंदिर का प्रारूप6जीडब्लूपीएच8-पंडाल का प्रारूपगढ़वा. शहर के संघत मुहल्ला में जय भवानी संघ द्वारा आयोजित पूजा को लेकर पांच लाख रुपये की लागत से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement