Advertisement
कीड़ों का निवाला बन रहे हैं अभिलेख
मझिआंव अंचल कार्यालय में रख-रखाव की व्यवस्था नहीं मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव अंचल कार्यालय में पुराने अभिलेखों के रख-रखाव नहीं होने से उसमें दीमक लग कर आधे से अधिक अभिलेख खराब हो चुके हैं. भूमि की नकल लेने आये कुछ किसानों ने 1955-56 का अभिलेख दिखाते हुए कहा कि इसमें दीमक लग गये हैं और […]
मझिआंव अंचल कार्यालय में रख-रखाव की व्यवस्था नहीं
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव अंचल कार्यालय में पुराने अभिलेखों के रख-रखाव नहीं होने से उसमें दीमक लग कर आधे से अधिक अभिलेख खराब हो चुके हैं. भूमि की नकल लेने आये कुछ किसानों ने 1955-56 का अभिलेख दिखाते हुए कहा कि इसमें दीमक लग गये हैं और इसका पन्ना पलटने में भी पुराने कागज फट कर अलग हो जा रहे हैं.
विदित हो कि लगभग छह वर्ष पूर्व पुराने एवं नये अभिलेखों का सुरक्षित डाटा बनाने हेतु अंचल कार्यालय को कंप्यूटर मुहैया कराया गया था और सभी कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण लेने का भी निर्देश दिया गया था.
लेकिन कर्मचारियों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया गया. एक वर्ष के अंदर ही उक्त कंप्यूटर को जिला को वापस कर दिया गया. इस संबंध मेंअंचल कार्यालय के सहायक शैलेश कुमार ने कहा कि यहां कोई भी स्टोर रूम नहीं है. पुरानी आलमारियों में रखे अभिलेख को दीमक चाट रहे हैं. समय-समय पर उसे देखा जाता है, लेकिन उसके पन्ने अपने आप ही फट कर बिखर रहे हैं. कार्यालय में कई प्रकार की समस्या है. इससे अंचालाधिकारी को अवगत कराया जाता है, लेकिन समस्या यथावत है.
संसाधन की कमी है : सीओ
इस संबंध में सीओ कालीदास मुंडा ने कहा कि अंचल में आलमारी लेने के लिए एलॉटमेंट नहीं है. यहां संसाधन भी कम है. एक माह पहले कंप्यूटर पुन: आया है. भूमि का रिकार्ड कंप्यूटर में दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement