खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी गांव में मंगलवार काे यज्ञशाला के समीप तीखी मोड़ के पास डीएवी भवनाथपुर की स्कूल बस और बाइक की टक्कर में मझिआंव के मोरबे गांव निवासी राजू साव के पुत्र अभिमन्यु कुमार(4) माैत हाे गयी. राजू साव (30), उसकी पत्नी प्रतिमा देवी व पुत्री आकांक्षा कुमारी(5) गंभीर रूप से घायल हाे गये. उन्हें भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. राजू साव का हाथ- पैर टूट गया है. पत्नी व पुत्री को काफी चोट आयी है.
ऐसे हुई दुर्घटना : जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे डीएवी भवनाथपुर की बस (यूपी64ए 4525) बच्चों को घर पहुंचाने चंदनी गांव जा रही थी. यज्ञशाला के पास तीखी मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हाे गयी.
बाइक सहित उस पर सवार चाराे परिजन बस के नीचे चले गये. बाइक पर आगे बैठा राजू साव के पुत्र अभिमन्यु का सिर बस के पहिये के नीचे चला गया. घटनास्थल पर ही उसकी माैत हाे गयी. ग्रामीणों ने सभी घायलों को खरौंधी के निजी क्लीनिक में पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भवनाथपुर भेज दिया गया.