27जीडब्ल्यूपीएच13- विरोध जताते ग्रामीणकेतार(गढ़वा). केतार थाना के धंगरडीहा गांव के तीन युवकों की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है. पुलिस की पिटाई से घायल दिलीप साव को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. समाचार के अनुसार शुक्रवार की शाम 10वीं कक्षा के छात्र दिलीप साव, जमुना उरांव व नवलेश उरांव को थाना बुलाया गया. इसके बाद तीनों की पीटा गया. इससे दिलीप साव की हालत नाजुक हो गयी. उसे रात्रि में 10 बजेे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भरती कराना पड़ा, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी मामले के तीनों को पीटा गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अपने पड़ोसी जंगू साह नामक व्यक्ति के पतोहू से गलत संबंध रखते थे. इसकी लिखित शिकायत मिलने पर थाने बुला कर उन्हें डांट-फटकार कर छोड़ दिया है. कुछ लोग बेवजह इसे तूल दे रहे हैं. इधर ग्रामीणों के समक्ष जंगु साह की पतोहू ने इस प्रकार की किसी संलिप्तता से इनकार किया है. आक्रोश व्यक्त करनेवाले ग्रामीणों में उदय साव, कौशल्या देवी, राधिका देवी, रामदेव साह, उपेंद्र गुप्ता, दलवंती देवी, छठू उरांव, शिवदत्त उरांव, लगनी देवी, तेतरी देवी, वीरेंद्र उरांव आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
पुलिस ने तीन युवकों को पीटा, रोष(फोटो)
27जीडब्ल्यूपीएच13- विरोध जताते ग्रामीणकेतार(गढ़वा). केतार थाना के धंगरडीहा गांव के तीन युवकों की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है. पुलिस की पिटाई से घायल दिलीप साव को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. समाचार के अनुसार शुक्रवार की शाम 10वीं कक्षा के छात्र दिलीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement