रमकंडा (गढ़वा) : गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्शी गांव से उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दस्ते ने टीपीसी-टू के दो समर्थकों को हथियार के साथ पकड़ा. दोनों की पिटाई की. घटना गुरुवार रात की है. हालांकि बाद में जेजेएमपी ने दोनों को ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को सुपुर्द कर दिया. उनके हथियार और बाइक अपने पास रख लिये. ग्रामीणों के मुताबिक इन दोनों के पास बरामद मोबाइल में बैंक कैशियर जयनील पांडेय के अपहरण व हत्या से संबंधित मैसेज भी मिले हैं.
लेवी मांगने पहुंचे थे
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात टीपीसी-टू के समर्थक राकेश कुमार, विनोद कुमार और एक अन्य रक्शी गांव में लेवी मांगने पहुंचे थे. लेवी नहीं मिलने पर बीड़ी पत्ता के उठाव पर रोक लगा दी थी. रात करीब नौ बजे जब वे बीड़ी पत्ता कारोबार से जुड़े गांव के चार लोगों का पता पूछ रहे थे, तभी ग्रामीणों ने शोर मचा दिया. इस बीच टीपीसी-टू का एक समर्थक भाग गया. गांव में भी रुके जेजेएमपी के दस्ते ने राकेश और विनोद को पकड़ लिया. ग्रामीणों के अनुसार, जेजेएमपी के दस्ते में दोनों की पिटाई की. दोनों ने स्वीकार किया कि वे लेवी मांगने आये थे.
मामले की छानबीन कर रहे हैं. पूरा मामला सामने आने के बाद ही इस पर स्थिति स्पष्ट की जायेगी.
प्रियदर्शी आलोक, एसपी, गढ़वा