10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह बाद रिटायर होनेवाला था वीरेंद्र

गढ़वा : निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा विधि शाखा व आपूर्ति विभाग के प्रधान सहायक वीरेंद्र सिंह छह महीने बाद सेवानिवृत्त होनेवाला था. मझिआंव थाना के हरिगावां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की सेवा अगले 30 नवंबर को सेवा समाप्त हो रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे समाहरणालय में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. सूचक […]

गढ़वा : निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा विधि शाखा व आपूर्ति विभाग के प्रधान सहायक वीरेंद्र सिंह छह महीने बाद सेवानिवृत्त होनेवाला था. मझिआंव थाना के हरिगावां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की सेवा अगले 30 नवंबर को सेवा समाप्त हो रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे समाहरणालय में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.

सूचक द्वारा घूस की राशि दिये जाने के बाद निगरानी टीम सीधे आपूर्ति कार्यालय पहुंची, जहां से रुपये बरामद करने के बाद सादे पानी में उनका हाथ धुलाया गया. इसके बाद रुपये लिये जाने की पुष्टि पानी के लाल रंग हो जाने के बाद हो गयी. निगरानी टीम द्वारा तकरीबन एक घंटे तक वीरेंद्र सिंह से पूछताछ की गयी.

तत्पश्चात उससे संबंधित राशन डीलर की फाइल के विषय में पूछा गया. तो उसने कहा कि वह विधि शाखा कार्यालय में है. निगरानी की टीम उसे लेकर विधि शाखा कार्यालय में गयी, जहां से वीरेंद्र सिंह ने फाइल निकाल कर टीम को सौंपी. इस दौरान दो घंटे तक काफी प्रक्रिया व पूछताछ चलती रही. इस दौरान जिला आपूर्ति कार्यालय के बाहर हुजूम लगा रहा.

* छह माह से परेशान था राशन डीलर
राशन डीलर अश्वनि सिंह ने बताया कि उसका राशन दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी थी. इसके बाद वह उपायुक्त के यहां अपील की थी. अपील आवेदन पर विचार के बाद उपायुक्त ने दिसंबर 2012 में उसकी अनुज्ञप्ति को बहाल करते हुए बरखास्तगी की कार्रवाई रद्द कर दी थी. लेकिन उक्त प्रधान सहायक की कथित लापरवाही से उपायुक्त के आदेश का अनुपालन नहीं हो पाया.

इस बीच वह उक्त प्रधान सहायक को सात हजार बतौर घूस दे चुका था. जबकि प्रधान सहायक ने उससे 18 हजार रुपये की मांग की थी. गौरतलब है कि आवेदक उक्त प्रधान सहायक का रिश्तेदार(भांजा) भी था. उसने बताया कि जब वह पिछले छह महीने से प्रधान सहायक के इस कदम से निराश हो गया, तब उनसे निगरानी से इसकी गुहार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें