गढ़वा : गढ़वा शहर के सहिजना मुहल्ले में अंधाधुंध फायरिंग कर रहे सीआरपीएफ के जवान गौरीशंकर पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इनके पास से एक 30.06 बोर का एक राइफल, दो मैगजीन, एक डीबीबीएल बंदूक, राइफल की 73 गोली, बंदूक की 45 गोली, दो बिंडोलिया, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, आठ खोखा बरामद किया गया है. घटना गुरुवार की है. जवान गौरीशंकर मझिआंव थाना के बकोइया गांव का निवासी है.
वह सीआरपीएफ महिला बटालियन कानपुर में हवलदार के पद पर कार्यरत है. पड़ोसी से चल रहा जमीन विवाद : गौरीशंकर पाठक ने सहिजना में एक जमीन खरीदी है. इसमें उनके पड़ोसी ब्रजेश धरदूबे से विवाद चल रहा है. गुरुवार को गौरीशंकर अपने लाइसेंसी हथियार से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
इससे इलाके में दहशत फैल गयी. सूचना पर थाना प्रभारी अशोक कुमार पहुंचे. उन्होंने गौरीशंकर को सरेंडर करने को कहा.
सरेंडर नहीं करने पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी. इसके बाद गौरीशंकर ने सरेंडर कर दिया. उसे गढ़वा थाना लाया गया. फिर हथियार जब्त कर उसे जेल भेज दिया गया.
प्रशासन ने नहीं सुनी गुहार, तो उठाया हथियार : गौरीशंकर पाठक ने बताया कि एक रास्ते को लेकर वर्षो से पड़ोसी ब्रजेश धरदूबे व अन्य ने उनके साथ अन्याय किया है. कई बार पत्नी की बेइज्जती भी की.
इस मामले में प्रशासन से कई बार गुहार लगायी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुरुवार को मौके पर पहुंचने पर जब लोगों ने जान से मारने की धमकी दी, तो विवश होकर कानून हाथ में लेना पड़ा.