भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर टाउनशिप स्थित माइंस उवि के छात्र सत्यम रजक मैट्रिक के परीक्षा में 81 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना. सत्यम के पिता टाउनशिप में सब्जी बेचते हैं. स्कूल में कुल 71 छात्र-छात्र शामिल हुए थे.
इसमें 40 छात्र व 31 छात्र. इनमें से दो छात्र व दो छात्र फेल हुए. वहीं राहुल कुमार 80 प्रतिशत, राजाराम गुप्ता 80 प्रतिशत तथा रेशमी कुमारी, निशा कुमारी व अनिता कुमारी ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. विद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष का परिणाम संतोषजनक है. आगे और बेहतर प्रदर्शन को लक्ष्य कर छात्रों की तैयारी करायी जायेगी.