11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार

गढ़वा. गढ़वा शहर के नगवां मुहल्ला से गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने 63 पुडि़या हेरोइन के साथ एक महिला विके्रता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का नाम रूपा देवी है, जो उसी मुहल्ले के सुकुल चंद्रवंशी की पत्नी है. अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक […]

गढ़वा. गढ़वा शहर के नगवां मुहल्ला से गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने 63 पुडि़या हेरोइन के साथ एक महिला विके्रता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का नाम रूपा देवी है, जो उसी मुहल्ले के सुकुल चंद्रवंशी की पत्नी है. अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि गिरफ्तार महिला रूपा देवी के पास पुलिस छद्म वेश में ग्राहक बन कर गयी हुई थी. जैसे ही उसने थाना प्रभारी को हेरोइन की पुडि़या दी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिला के पास से दो मोबाइल सेट व चार सीम भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला ने कबूल किया है कि वह पिछले एक साल से इस धंधे में लिप्त थी. वह प्रतिदिन 100 पुडि़या हेरोइन बेचती थी. महिला ने पुलिस केा बताया कि उसके पास सासाराम से हेराइन लाकर कुछ लोग पहुंचाते हैं. एसपी श्री आलोक ने बताया कि महिला से पूछताछ के बाद आगे इस धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने इस गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी निरंजन कुमार को जीएस मार्क के अलावा 500 रुपये का अवार्ड देने की घोषणा की. महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें