12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरक्षर कैदी बनेंगे साक्षर

गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा में कैदियों को शिक्षित करने के लिए जेल प्रबंधन की ओर से पहल की गयी है. जेल में शिक्षित व निरक्षर कैदियों की सूची बनायी जा रही है. जेल अधीक्षक सह एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र ने बताया कि जेल में शिक्षित कैदियों में से ही चयन कर उन्हें पढ़ाने के लिए […]

गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा में कैदियों को शिक्षित करने के लिए जेल प्रबंधन की ओर से पहल की गयी है. जेल में शिक्षित व निरक्षर कैदियों की सूची बनायी जा रही है.
जेल अधीक्षक सह एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र ने बताया कि जेल में शिक्षित कैदियों में से ही चयन कर उन्हें पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित करने के काम में लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कारा में नियमित रूप से सफाई एवं स्वास्थ्य को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
सप्ताह में दो बार एएनएन वआंगनबाड़ी सेविका कारा में जाकर उसमें बंद महिला कैदियों की स्वास्थ्य से संबंधित चेकअप करेंगे. उन्होंने बताया कि अभी कारा में 36 महिलाएं व उनके नौ छोटे बच्चे हैं. इनकी उचित देखभाल आवश्यक है. उन्होंने बताया कि सफाई के लिए तीन दिन नगर पंचायत के सफाईकर्मी जाकर सफाई कर रहे हैं.
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन : रमना(गढ़वा). बाल समागम कार्यक्रम के तहत स्थानीय उवि के प्रांगण में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान लंबी दौड़, ऊंची कूद सहित कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजेताओं को बीपीओ रेणु बाला व शिक्षक उमेश प्रसाद कर्ण ने पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें