गढ़वा: जिले के नगरऊंटारी व रंका अनुमंडल में जल्द ही अंत्यपरीक्षण केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. इस निर्माण को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से अनुमति प्राप्त होने के बाद निर्माण के लिए 10 डिसमिल भूमि की खोज प्रारंभ की गयी है. अंत्यपरीक्षण केंद्र के अभाव में नगरऊंटारी व रंका से शव को गढ़वा लाना पड़ता है.
इससे पीडि़त परिवार को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. उपायुक्त ने इस संबंध में अपर समाहर्ता गढ़वा को निर्देश दिया है कि वे अंचल अधिकारी व भूमि सुधार उप समाहर्ता नगरऊंटारी से समन्वय स्थापित कर 10 डिसमिल सरकारी भूमि उपलब्ध करायें.