गुरी प्रार्थना गृह में श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया स्थापना दिवस प्रतिनिधि, गढ़वा श्री सर्वेश्वरी समूह के गुरी (भंडार) प्रार्थना गृह में शिवलिंग एवं चरण पादुका की स्थापना के पहले स्थापना दिवस को धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रार्थना गृह को भव्य साज-सज्जा से सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम और गुरूपद संभव राम जी की पूजा-अर्चना से हुई. स्थापना दिवस समारोह में गढ़वा एसडीएम संजय कुमार, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश सिंह, मेदिनीनगर नगर निगम की प्रथम मेयर अरूणा शंकर, ब्राइट लैंड स्कूल की चेयरमैन रागिनी राय और बिरला ओपेन माइंड स्कूल (श्री बंशीधर नगर) के निदेशक मनीष सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और श्री सर्वेश्वरी समूह के मानव कल्याणकारी कार्यों की सराहना की. पूजा के बाद “अघोरा नाम परमो मंत्र” के 24 घंटे के अखंड संकीर्तन की शुरुआत हुई, जिसमें समूह की मरहठिया, घाघरा (गुमला), सिमडेगा और मेदिनीनगर शाखाओं से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान प्रार्थना गृह के व्यवस्थापक संजीत मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया और स्थापना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला. चिकित्सा शिविर का भी हुआ आयोजन इस दौरान चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया. डॉ बीएन राय ने लोगों की नेत्र जांच की, जिसके बाद विश्रामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव सिंह की उपस्थिति में 143 लोगों को दवा और 72 जरूरतमंदों के बीच चश्मा वितरित किया गया. कार्यक्रम में जय राम मिश्र, राधेश्याम मिश्र, हलकानी राम, रामलखन पांडेय, चंद्रदेव साव, कमलापति वैद्य, साहेब राम, विनोद पांडेय, आकाश कुमार, राजू राम, सनोज कुमार, वीरबल प्रजापति, सत्येंद्र कुमारी मिश्र, बृजभूषण पाठक, संयोग संगम, टेपन जायसवाल, अंशराज, श्रेया, सुमन, रश्मि राय, पुष्पा जायसवाल, अनुराग सिंह, सुधीर सिंह, अन्ना डीएम पाल, संतोष राय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

