17781 मतदाता हैं सगमा प्रखंड में सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 17781 है. इसमें 9596 पुरुष व 8185 महिला मतदाता है. विधानसभा चुनाव को लेकर सगमा प्रखंड में कुल 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक ने दी. उन्होंने बताया कि सगमा प्रखंड के सभी 19 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये तीन कलस्टर बनाये गये हैं. इसमें सगमा, सोनडीहा एवं बीरबल शामिल है. उन्होंने बताया कि पुतुर गांव में दो मतदान केंद्र, सोनडीहा में दो, सगमा में तीन, कटहर कला में दो, बीरबल में दो, बैलिया में एक, मकरी में दो, घघरी में दो, दुसईया में दो तथा शारदा में एक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसी तरह पुतुर में 1769 मतदाता, सोनडीहा में 2432, सगमा में 3264, कटहर कला में 1691, बीरबल में 1756, बैलिया में 1010, मकरी में 1926, घघरी में 2044, दुसईया में 1177 तथा शारदा गांव में 812 महिला-पुरूष मतदाता हैं. उन्होंने मतदाताओं से राष्ट्रीय महापर्व में बढ़-चढ़कर अपना-अपना मतदान करने की अपील की है.
तीन कलस्टर में 19 मतदान केंद्र होंगे
17781 मतदाता हैं सगमा प्रखंड में सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 17781 है. इसमें 9596 पुरुष व 8185 महिला मतदाता है. विधानसभा चुनाव को लेकर सगमा प्रखंड में कुल 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक ने दी. उन्होंने बताया कि सगमा प्रखंड के सभी 19 मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement