12 जीडब्ल्यूपीएच 6- संबोधित करते अतिथि12 जीडब्ल्यूपीएच 7- नुक्कड़ सभा में उपस्थित भीड़प्रभात खबर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंका मोड़ पर नुक्कड़ सभाप्रतिनिधि, गढ़वाप्रभात खबर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आओ हालात बदलें विषय पर स्थानीय रंका मोड़ में एक नुक्कड़ सभा की गयी. वरीय पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना के 14 साल बाद भी किसानों के खेत में पानी नहीं पहंुचा है. अस्पताल में चिकित्सक नहीं हैं. विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं. सड़कें बदहाल हैं. गांव में बिजली नहीं है. सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार का आलम है. ऐसे में राज्य के गठन का सपना कैसे पूरा होगा. उन्होंने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ राज्य का गठन किया गया था कि चहुंमुखी विकास से राज्य की तसवीर बदलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. झारखंड की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. 35 हजार करोड़ रुपये का ऋण झारखंड पर है. झारखंड के हर व्यक्ति के माथे पर कर्ज का बोझ लदा हुआ है. आखिर राज्य के विकास का पैसा गया कहां? उन्होंने लोगों से अपील की कि निर्धारित तिथि को घर से निकल कर स्थायी सरकार के लिए मतदान करें. प्रभात खबर के सर्कुलेशन हेड सौभिक विश्वास ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है. ताकि राज्य का हालात बदल सके. उन्होंने कहा कि जब तक मतदाता जागरूक नहीं होंगे, राज्य के हालात नहीं बदलेंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि योग्य प्रत्याशी को चुनें, जो क्षेत्र का विकास कर सके. इस अवसर पर विनोद कुमार पाठक, जितेंद्र सिंह, पीयूष तिवारी, राजकमल तिवारी, पंकज कुमार, अमित सोनी, अवधेश पांडेय, नंद कुमार, प्रभाष मिश्रा आदि उपस्थित थे.किसने क्या कहाइस अभियान की जरूरत थी : दिव्य प्रकाश (12जीडब्ल्यूपीएच3)लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश केसरी ने कहा कि वर्तमान में राज्य के जो हालात हैं, उसके अनुसार इस अभियान की जरूरत थी. जिसे प्रभात खबर ने पूरा किया है. निश्चित रूप से इस अभियान से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से लोगों में निराशा की भावना घर कर गयी है. इसी लिए लोग मतदान में रुचि नहीं दिखाते. प्रभात खबर का यह प्रयास चुनाव में जरूर रंग लायेगा. युवाओं को आगे आना होगा : आलोक मिश्रा (12जीडब्ल्यूपीएच4)गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा ने कहा कि प्रभात खबर की इस पहल की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. तभी स्थायी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के हालात बदलने चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि मतदान के दिन अधिकाधिक संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे.सराहनीय प्रयास है : रवि अग्रवाल (12जीडब्ल्यूपीएच5)लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि वर्तमान हालात को बदलने के लिए इससे अच्छी पहल हो ही नहीं सकती. आज मतदाता जागरूकता की आवश्यकता है. इसके लिए सभी को आगे आना होगा. तभी राज्य की तसवीर बदल सकती है. उन्होंने कहा कि 14 वर्ष तक लोग इस उम्मीद के साथ थे कि अब हालात बदलेंगे, लेकिन हालात बनने के बजाय लगातार बिगड़ता गया. अब समय आया है हालात बदलने का. तभी राज्य का विकास संभव है.
BREAKING NEWS
ओके …हालात बदलने के लिए करें मतदान
12 जीडब्ल्यूपीएच 6- संबोधित करते अतिथि12 जीडब्ल्यूपीएच 7- नुक्कड़ सभा में उपस्थित भीड़प्रभात खबर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंका मोड़ पर नुक्कड़ सभाप्रतिनिधि, गढ़वाप्रभात खबर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आओ हालात बदलें विषय पर स्थानीय रंका मोड़ में एक नुक्कड़ सभा की गयी. वरीय पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement