10 अगस्त को आजसू छोड़ कर भाजपा में हुए थे शामिल. झाविमो में जायेेंगे10जीडब्लूपीएच1-प्रेसवार्ता करते डॉ अनिल साव व अन्यप्रतिनिधि,गढ़वा.भाजपा नेता डॉ अनिल साव ने अपने 50 समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी है. वे झाविमो में शामिल होंगे. सोमवार को स्थानीय कृष्णा हरि होटल में एक प्रेसवार्ता कर डॉ साव ने इसकी जानकारी दी. उनके साथ झाविमो के जिलाध्यक्ष मो शाकीर भी उपस्थित थे. इस मौके पर डॉ अनिल साव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आजसू पार्टी में रह कर भाजपा प्रत्याशी को जीताया. वे नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर और राज्य में स्थायी सरकार के गठन को लेकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. लेकिन इस पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा में दलितों व पिछड़ों का सम्मान नहीं है, बल्कि यहां थैलीसाहों की पूछ है. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने उनके भाई को प्रत्याशी बना कर मान-सम्मान बढ़ाया है. इसलिए अब वे अपने भाई वीरेंद्र साव को जीताने का काम करेंगे. पार्टी छोड़नेवालों में डॉ लाल बहादुर साह,मकबूल अंसारी,विनय सिंह,नंदा पासवान, विनोद साह,विजय सिंह,गोरखनाथ साह,राजकुमार साह,विश्वनाथ साह, राजेंद्र सिंह,काशी राम,भोला चौधरी,जितेंद्र साह,सकेंद्र साह,अजीत कुमार,विरेंद्र सिंह,चंद्रशेखर राम,चनदेव राम,रामकेवल यादव,असर्फी सिंह,सुदामा पासवान,प्रदीप मेहता,मंसूर अंसारी,बिहारी प्रजापति आदि शामिल हैं.
ओके….डॉ अनिल ने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ी
10 अगस्त को आजसू छोड़ कर भाजपा में हुए थे शामिल. झाविमो में जायेेंगे10जीडब्लूपीएच1-प्रेसवार्ता करते डॉ अनिल साव व अन्यप्रतिनिधि,गढ़वा.भाजपा नेता डॉ अनिल साव ने अपने 50 समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी है. वे झाविमो में शामिल होंगे. सोमवार को स्थानीय कृष्णा हरि होटल में एक प्रेसवार्ता कर डॉ साव ने इसकी जानकारी दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement