भवनाथपुर : भवनाथपुर पंचायत सचिवालय के प्रांगण में जेएसएलपीएस के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को समापन हुआ. इसके बाद भवनाथपुर महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, पंसस चंदन कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया.
श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य जेएसपीएलएस के माध्यम से पंचायत स्तर पर महिलाओं का ग्राम संगठन का चयन कर तथा महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रशिक्षित कर आर्थिक तौर पर उन्हें सशक्त बनाना है. इस मौके पर आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष पूजा देवी, सचिव संध्या देवी, वार्ड सदस्य ब्रह्मदेव चंद्रवंशी, मिथलेश गुप्ता, अनिल बैठा, अजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.