गढ़वा : गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन की बैठक तरुण मेडिकल एजेंसी में अध्यक्ष अद्याशंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आमसभा चुनाव को लेकर चर्चा के बाद तिथि घोषित की गयी. एसोसिएशन के जिला सचिव नंद किशोर श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि एशोसिएशन का आम चुनाव एक मार्च को कराया जायेगा.
चुनाव के लिये नामांकन 12 फरवरी से 14 फरवरी तक तथा नाम वापसी की तारीख 15 फरवरी को रखी गयी है़ चुनाव को संपन्न कराने के लिये वीरेंद्र सिंह को मुख्य चुनाव पदाधिकारी तथा अमलेश कुमार सिन्हा एवं किशोर कुमार को सहायक चुनाव प्रभारी बनाया गया है़ बैठक में उपरोक्त के अलावे कोषाध्यक्ष संतोष कुमार दूबे, संगठन मंत्री अशोक गुप्ता,उपाध्यक्ष विवेक केसरी, सह सचिव सुरेंद्र कश्यप, दीपक तिवारी, किशोर कुमार, बलजीत सोनी, मनीष कश्यप, वीरेंद्र सिंह, मनोज पांडेय, जितेंद्र कुमार, राकेश केसरी, संजय तिवारी, मो रूस्तम, जैनेंद्र नारायण शंभु एवं अमलेश सिन्हा उपस्थित थे.