गृह प्रवेश के साथ जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी गयी
Advertisement
विस्थापित आदिम जनजातियों को मिला अपना आवास, हर्ष
गृह प्रवेश के साथ जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी गयी नक्सलियों के गढ़ रहे मदगड़ी च को सरकार ने बनाया है आदर्श ग्राम विस्थापितों को जल्द ही कृषि के लिए भूमि मिलेगी : उपायुक्त भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम मदगड़ी च में बूढ़ा पहाड़ से विस्थापित परिवारों का आवास […]
नक्सलियों के गढ़ रहे मदगड़ी च को सरकार ने बनाया है आदर्श ग्राम
विस्थापितों को जल्द ही कृषि के लिए भूमि मिलेगी : उपायुक्त
भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम मदगड़ी च में बूढ़ा पहाड़ से विस्थापित परिवारों का आवास निर्माण कराने के बाद शनिवार को गृहप्रवेश कार्यक्रम कराया गया. साथ ही इस मौके पर यहां जनता दरबार का भी आयोजन किया गया. गृह प्रवेश सह जनता दरबार कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा उपायुक्त हर्ष मंगला ने किया.
समारोह में बूढ़ा पहाड़ से विस्थापित परिवारों को मकान दिया गया. बूढ़ा पहाड़ के 14 विस्थापित परिवार को नीलांबर-पीतांबर शहीद ग्राम विकास योजना के तहत एक-एक आवास दिया गया,जिसका उद्घाटन उपायुक्त हर्ष ने किया. साथ ही उनलोगों के बीच कंबल व बर्तन का एक-एक सेट भी दिया गया.
यद्यपि आवास मिलने पर विस्थापित तो खुश थे. लेकिन गम इस बात का था कि उनके पास खेती के लिए भूमि या कमाने के लिए कोई साधन नहीं है. इन विस्थापितों ने डीसी से इसकी शिकायत की. इस मामले पर डीसी ने कहा कि बूढ़ा पहाड़ से विस्थापित 14 लोगों को आवास सौंप दिया गया है.
उन्हें खेती के लिए जमीन देने के लिए भी वे चिह्नित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द लोगों को कृषि योग्य भूमि भी प्रदान किया जायेगा. उपायुक्त ने जनता दरबार में मिली शिकायत पर जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही. कार्यक्रम में गोद भराई का आयोजन भी डीसी हर्ष मंगला ने किया. कुछ बच्चों का अन्नप्रासन का कार्यक्रम भी किया गया.
जनता दरबार में 14 परिवारों को जहां आवास मिला, वहीं 15 परिवारों को खाना बनाने की सामग्री, कंबल व मच्छरदानी का वितरण किया गया. साथ ही आधा दर्जन विस्थापित परिवारों को भूमि का पट्टा दिया गया. जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाया था. जनता दरबार में ग्रामीणों ने पानी, बिजली की समस्या रखी व अवैध तरीक़े से बालू उठाने के मामले में डीसी से इसकी शिकायत भी की.
जनता दरबार में गढ़वा पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, सीआरपीएफ कमांडेंट आशीष कुमार झा, सिविल सर्जन डॉ एनके रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष प्रसाद, अपर समहर्त्ता परवीन डोगराई, अभियान एसपी सदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, भंडरिया बीडीओ सुलेमान मुंडारी, बड़गड़ बीडीओ विपिन कुमार भारती, मुखिया तरशिला बाखला, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रजक, भंडरिया थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, पंचायत सेवक सुरेश राम सहित दर्जनों कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
नहीं आये मंत्री
विदित हो कि आदर्श ग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को आना था. श्री ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का बैनर भी लगा हुआ था. लेकिन ऐन वक्त पर किसी कारणवश वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये. इस कारण डीसी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement