श्रीबंशीधर नगर : श्रीबंशीधर नगर धान क्रय केंद्र पर किसानों से तौल के नाम पर अवैध वसूली किये जाने का मामला उजागर हुआ है. किसानों से धान तौल के नाम पर प्रति क्विंटल 20 रुपये एवं धान में नमी के नाम पर प्रति क्विंटल पांच किलो की कटौती की जा रही है. यही नहीं जो किसान मापतौल का पैसा नहीं देते हैं उसके धान की खरीद नहीं की जाती है.
इसके कारण किसान चुपचाप मापतौल का पैसा दे रहे हैं. धान क्रय केंद्र पर उपस्थित चित्तविश्राम के किसान शालिक पांडेय, विनय कुमार पांडेय एवं मंगरदह के किसान राजेश पांडेय ने कहा कि हमलोगों को भी पता है कि मापतौल का पैसा किसानों को नहीं देना है. लेकिन क्या करें धान केंद्र पर धान ले आये हैं. यदि माप तौल का पैसा नहीं देंगे तो ये लोग कोई न कोई अड़ंगा लगाकर धान नहीं लेंगे. किसानों ने कहा कि सभी किसान दे रहे हैं तो हमारा देना भी मजबूरी है.