गढ़वा : रमना प्रखंड के हारादाग में शिक्षा बढ़ोतरी विकास समिति के तत्वावधान में सरस्वती पूजा महोत्सव के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन महर्षि वेद व्यास परिषद विद्वत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह रंका चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी, रमना उपप्रमुख रविंद्र चौधरी, मुखिया ललन चौधरी, सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर रघु चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि हमारे देश में अनेक धर्म के लोग अपने-अपने पर्व त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.
लेकिन जब राष्ट्रीय पर्व की बात आती है तो लोग बहुत हल्के में लेते हैं और केवल औपचारिकता पूरा कर लेते हैं. डॉ चौधरी ने कहा कि कोई धर्म खराब नहीं है चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, सिख हो या ईसाई सभी धर्म के कायदे कानून हैं और सबसे बड़ा धर्म है तो वह राष्ट्रधर्म है.
उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में आपसी लड़ाई देश को कमजोर कर रही है. मौके पर गणेश चौधरी, विनोद चौधरी, पप्पू गुप्ता, संजीव गुप्ता, रामधनी चौधरी, सकेंद्र चौधरी, बब्लू चौधरी, अरविंद चौधरी, मेवालाल चौधरी, अशर्फी चौधरी आदि उपस्थित थे.