धुरकी : धुरकी प्रखंड के अंबाखोरया स्थित कनहर नदी के सुखलदरी जलप्रपात में मकर संक्रांति पर दो दिवसीय मेले का मंगलवार को आयोजन किया गया. इस मेले में झारखंड के अलावा समीपवर्ती छत्तीसगढ़ व यूपी से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे़ कनहर नदी की बहती जलधारा में स्नान करने के बाद लोगों ने पहाड़ के ऊपर बने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया़ इसके बाद उन्होंने नियमानुसार चूड़ा-गुड़-दही आदि ग्रहण किया.
Advertisement
सुखलदरी में मकर संक्रांति मेले में उमड़ी भीड़
धुरकी : धुरकी प्रखंड के अंबाखोरया स्थित कनहर नदी के सुखलदरी जलप्रपात में मकर संक्रांति पर दो दिवसीय मेले का मंगलवार को आयोजन किया गया. इस मेले में झारखंड के अलावा समीपवर्ती छत्तीसगढ़ व यूपी से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे़ कनहर नदी की बहती जलधारा में स्नान करने के बाद लोगों ने पहाड़ […]
इस मौके पर लगाये गये मेले में लोगों के बीच पारंपरिक लोहे से बने हथियार व बर्तनों की आकर्षण का केंद्र रहे. लोगों ने इसकी खरीदारी की़ मेले में इस बार बच्चों के लिए झुला भी लगाया गया था. मेले में पारंपरिक लोक नृत्य का भी आयोजन किया गया. ले ले अइह हो पिया नथिया सुखलदरी बाजार से… गीत के डीजे की धुन पर लोग काफी थिरकते नजर आये.
स्थानीय मुखिया सुखवीर सिंह की ओर से मेले को भव्य रूप देने व लोगों सुविधा को देखते हुए एक मंच का निर्माण कराया गया था़ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने जगह-जगह मेले में दंडाधिकारी नियुक्त किये थे़ थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमान संभाले हुए थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement