22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा समर्थक खिसकने लगे झामुमो समर्थकों की बढ़ने लगी भीड़

9.10 मिनट पर प्रथम राउंड की घोषणा हुई गढ़वा : जिला मुख्यालय गढ़वा में सोमवार को सुबह का सात बजे. अबतक धूप नहीं निकला था. तापमान करीब सात डिग्री सेल्सियस. लेकिन कृषि उत्पादन बाजार समिति के गेट के पास मतदानकर्मियों और जिज्ञासु लोगों की भीड़ ने तापमान को इस तापमान को बढ़ा कर रख दिया. […]

9.10 मिनट पर प्रथम राउंड की घोषणा हुई

गढ़वा : जिला मुख्यालय गढ़वा में सोमवार को सुबह का सात बजे. अबतक धूप नहीं निकला था. तापमान करीब सात डिग्री सेल्सियस. लेकिन कृषि उत्पादन बाजार समिति के गेट के पास मतदानकर्मियों और जिज्ञासु लोगों की भीड़ ने तापमान को इस तापमान को बढ़ा कर रख दिया. लोग बेताब थे कि कब मतगणना शुरू होती है. वे जल्द से जल्द रुझान जानना चाहते थे.
सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था. मझिआंव मोड़ से लेकर बाजार समिति के गेट तक विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिसकर्मी लोगों को सड़क से किनारे करने में परेशान थे. आठ बजे मतगणना अपने निर्धारित समय पर शुरू हो गया था. लेकिन प्रथम राउंड की घोषणा होने में विलंब हो गया. इससे लोग परेशान दिखे. बार-बार कहते नजर आये कि प्रथम राउंड की घोषणा कब होगी.
अंदर उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी हर्ष मंगला पूरी प्रशासनिक टीम के साथ तैनात होकर जल्दी-जल्दी मतगणना शुरू कराने का निर्देश दे रहे थे. 9.10 मिनट पर प्रथम राउंड की घोषणा हुई. मतगणना केंद्र से बाहर गढ़वा क्षेत्र के जितना भाजपा समर्थक थे, करीब उतनी ही संख्या में झामुमो के समर्थक भी दिख रहे थे.
भवनाथपुर क्षेत्र के भाजपा के अलावे निर्दलीय प्रत्याशी अनंत प्रताप देव व बसपा प्रत्याशी सोगरा बीबी सहित कांग्रेस व झाविमो के समर्थक भी अच्छी संख्या में अलग-अलग गोल बनाकर चर्चा कर रहे थे. सभी की नजर मतगणना केंद्र से की जा रही घोषणा और आने जानेवाले लोगों पर गड़ी हुई थी. जबकि मतगणना केंद्र के अंदर मीडिया सेल में लगे टीवी के पास काफी भीड़ थी.
इसमें विभिन्न दलों के कार्यकर्ता और प्रशासनिक कर्मचारी-अधिकारी नजर गड़ाये हुये थे. गढ़वा सीट से झामुमो और भवनाथपुर सीट से भाजपा प्रथम राउंड की घोषणा हुई तो लोगों का ध्यान एकाग्र हो गया. प्रथम राउंड में ही गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर और भवनाथपुर से भाजपा के बढ़त बनाने की घोषणा हुई. इसके बाद फिर एक-एककर अन्य राउंड की घोषणा होती रही.
घोषणा के बाद गढ़वा क्षेत्र से झामुमो और भवनाथपुर क्षेत्र के भाजपा को छोड़कर अंदर में मौजूद अन्य दलों के कार्यकर्ता और बाहर खड़े समर्थक धीरे-धीरे खिसकते दिखने लगे. एक-एककर अन्य दलों के प्रत्याशी भी मतगणना केंद्र से बाहर निकलने लगे थे. इधर जैसे-जैसे बढ़त की खबर मिलती गयी, गढ़वा क्षेत्र से झामुमो समर्थक और भवनाथपुर क्षेत्र से भाजपा समर्थकों की भीड़ बढ़ती गयी. अपराह्रन तीन बजे तक 13 वे राउंड तक मतगणना हो चुकी थी.
इसके बाद प्रत्याशियों के स्पष्ट जीत का अनुमान हो गया था. इसके कारण बाहर से पटाखों की आवाज गूंजने लगी थी. मिथिलेश ठाकुर और भानु प्रताप शाही दोनों ही चुनिंदे कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने आवास में ही टीवी देख रहे थे. करीब 20वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद 20 हजार मतों के अंतर होने पर मिथिलेश ठाकुर और 21वें राउंड में करीब 21 हजार मतों के अंतर हो जाने के बाद भानु आवास से बाहर निकले. बाजार समिति के गेट पर दोनों विजयी प्रत्याशियों के जयकार से वातावरण गूंजने लगा था.
आरंभ में वहां तैनात पुलिसकर्मी लोगों को नियंत्रण में करने का प्रयास किये, लेकिन स्पष्ट जीत का अनुमान हो जाने के बाद वे शांत हो गये और खुद जुलूस का आनंद लेते दिखे. यद्यपि अब अंधेरा हो चुका था, लेकिन जीत की खुशी में मशगूल कार्यकर्ता और समर्थक अंधेरे को मात देने में लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें