19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसी तरह आरोपियों को त्वरित सजा मिलनी चाहिये

हैदराबाद गैंगरैप के आरोपियों के कथित मुठभेड़ में मारे पर महिलाओें की प्रतिक्रिया गढ़वा : हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के चारों हत्यारों के कथित मुठभेड़ मारे जाने पर गढ़वा की महिलाओं ने सराहना की है. सामाजिक संस्था महिला विकास समिति से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि आरोपियों को पुलिस के हाथों मारे जाने के […]

हैदराबाद गैंगरैप के आरोपियों के कथित मुठभेड़ में मारे पर महिलाओें की प्रतिक्रिया

गढ़वा : हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के चारों हत्यारों के कथित मुठभेड़ मारे जाने पर गढ़वा की महिलाओं ने सराहना की है. सामाजिक संस्था महिला विकास समिति से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि आरोपियों को पुलिस के हाथों मारे जाने के बाद मृत पशु चिकित्सक की आत्मा को जरूर शांति मिली होगी. महिला विकास समिति की सचिव वीणा शर्मा ने कहा कि इन आरोपियों ने जिस तरह का जघन्य कृत्य किया था, उससे सारा मानव जाति शर्मसार हो गयी थी.
अब इनके मारे जाने से ऐसे दुष्कर्मियों में भय पैदा जरूर होगा. भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना देवी ने कहा कि उन्हें आरोपियों को मुठभेड़ में मारे जाने की खबर सुनने के बाद काफी खुशी हुई. ऐसे लोगों के लिये इसी प्रकार की कार्रवाई उचित है. समाजसेवी अरविंद्रा कौर ने कहा कि इससे ऐसे दरिंदों में भय उत्पन्न होगा. समाजसेवी ज्योति गुप्ता ने कहा कि हैदराबाद की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
लेकिन जब आज सभी आरोपियों के मारे जाने की खबर आयी, सभी का गुस्सा शांत हुआ होगा. मीना केसरी का कहना था कि दुष्कर्म करने और अबला महिलाओं की हत्या करनेवालों के लिए इसी तरह कम समय के भीतर सख्त सजा देने की कानून में व्यवस्था होनी चाहिए. उर्वशी शर्मा ने कहा कि दुष्कर्मियों के लिये कानून में शीघ्र कठोर सजा देने का प्रावधान होना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें