रमना में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रमरमना(गढ़वा). विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्लस टू विद्यालय के परिसर में किया. इसका उदघाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी देवनारायण सिंह, जिप सदस्य शांति देवी, सीडीपीओ उषा रानी व उप प्रमुख अखिलेश पासवान ने संयुक्त रूप से किया. इसके पूर्व सेविकाओं ने जागरूकता रैली निकाली. तत्पश्चात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी जगनारायण सिंह ने कहा कि स्तनपान में कोताही बरतने पर 0-5 वर्ष तक के बच्चों का असमय मौत हो जाती है. स्तनपान के कई फायदे हैं. इससे बच्चों में रोक प्रतिरोधक क्षमता विकसित होता है, जो बीमारी से लड़ने में मददगार साबित होता है. कार्यक्रम के दौरान 11 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी तथा छह बच्चों का अन्नप्रासन किया गया. कार्यक्रम को सीडीपीओ उषा रानी, जिप सदस्य शांति देवी, उप प्रमुख अखिलेश पासवान, विशुनपुरा के जिप अध्यक्ष शंभू चंद्रवंशी, प्रमुख कलावती देवी, उप प्रमुख शबनम बीबी, रामाशंकर चौबे ने भी विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
मां का दूध अमृत समान : डीपीओ
रमना में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रमरमना(गढ़वा). विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्लस टू विद्यालय के परिसर में किया. इसका उदघाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी देवनारायण सिंह, जिप सदस्य शांति देवी, सीडीपीओ उषा रानी व उप प्रमुख अखिलेश पासवान ने संयुक्त रूप से किया. इसके पूर्व सेविकाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement