23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापानल लगाने में अनियमितता की शिकायत

बीडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दियाडंडई(गढ़वा). 13वें वित्त की राशि से लगाये जा रहे चापाकल में ग्रामीणों द्वारा भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गयी है. बीडीओ को दिये एक आवेदन में ग्रामीण अकबर अंसारी, कुदुश अंसारी, इजहार अंसारी, क्यूम अंसारी, भिखू भुइयां, कु मार भुइयां आदि ने आरोप लगाया कि मुखिया की पहल […]

बीडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दियाडंडई(गढ़वा). 13वें वित्त की राशि से लगाये जा रहे चापाकल में ग्रामीणों द्वारा भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गयी है. बीडीओ को दिये एक आवेदन में ग्रामीण अकबर अंसारी, कुदुश अंसारी, इजहार अंसारी, क्यूम अंसारी, भिखू भुइयां, कु मार भुइयां आदि ने आरोप लगाया कि मुखिया की पहल से सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने घरों में ही चापानल लगवा ले रहे हैं. उनके द्वारा देर रात गाड़ी से बोर कराया जा रहा है. उन्होंने डंडई के वार्ड सदस्य प्रकाश भुइयां, बैलाझखड़ा के वार्ड पार्षद के भाई अली हसन अंसारी, डंडई के अजमल अंसारी का उदाहरण दिया है, जिनके घरों में चापानल गाड़े गये हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया खैरून निशा ने कहा कि यदि इस तरह का मामला होगा, तो वे इसका भुगतान नहीं करेंगी. इधर इस बाबत बीडीओ श्रवण कु मार राम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चापानल सार्वजनिक उपयोग के लिए होता है. यदि किसी ने निजी काम के लिए चापानल लगवाया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें