4जीडब्ल्यूपीएच1- प्रशासन से गुहार लगाने पहुंचे कितासोती के ग्रामीण. गांव के ही 13 लोगों पर घर ध्वस्त करने का लगाया आरोप फ्लायर …कितासोती के प्रभावित ग्रामीणों ने एसपी से गुहार लगायी प्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत कितासोती कला गांव के चंद्रपुरा नगरी के एक दर्जन आदिवासी व दलित लोगों ने गढ़वा थाना सहित एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. गांव के ही लोगों पर घर ध्वस्त कर बेघर करने का आरोप लगाया है. युवराज सिंह, दसरना उरांव, नंदू सिंह, विनोद राम, मोहन भुइयां, शिवनाथ भुइयां, दासो देवी, मालती देवी, सुकिया देवी, एतवरिया देवी ने आवेदन में कहा है कि दर्जन भर लोग हथियार से लैस होकर पहुंचे और उनके घर को ध्वस्त कर दिया. सामान लूट ले गये. वे लोग वर्षों से उक्त जंगली क्षेत्र में घर बना कर रह रहे हैं व परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें बेघर कर देने से रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. आवेदन में कहा गया है कि घर को ध्वस्त करनेवालों में कितासोती गांव के ही द्वारिका सिंह, बाबूलाल सिंह, मंूगा सिंह, रवि सिंह, योगेंद्र सिंह, चंद्रिका सिंह, राजदेव यादव, वासुदेव सिंह, राजेश्वर सिंह, रामलाल सिंह, उदेश कोरवा, नागेंद्र सिंह, विजय सिंह, सूर्यदेव सिंह, पंकज सिंह का नाम शामिल है. इस दमनात्मक कार्रवाई से वे लोग भयभीत हैं. उन्हें सुरक्षा व न्याय दी जाये. भविष्य में भी जान-माल की क्षति हो सकती है. साथ ही आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है. आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त, एसडीओ, डीजीपी, मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं मानवाधिकार आयोग को भेजी गयी है.कार्रवाई नहीं, तो आंदोलनजनमुक्ति आंदोलन के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव अगरिया, इप्टा के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी व गौतम ऋषि ने गरीबों का घर तोड़े जाने की निंदा की है. प्रशासन से इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है, अन्यथा गरीब एवं प्रभावितों के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. उक्त लोगों ने कहा कि भूमिहीन गरीब जंगल में रह कर परिवार की आजीविका चला रहे हैं. इसमें उनका कोई दोष नहीं है. उन्हें न्याय मिलना चाहिए.
BREAKING NEWS
फोटो जायेगा ….हेडिंग ….सुरक्षा व न्याय मिले
4जीडब्ल्यूपीएच1- प्रशासन से गुहार लगाने पहुंचे कितासोती के ग्रामीण. गांव के ही 13 लोगों पर घर ध्वस्त करने का लगाया आरोप फ्लायर …कितासोती के प्रभावित ग्रामीणों ने एसपी से गुहार लगायी प्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत कितासोती कला गांव के चंद्रपुरा नगरी के एक दर्जन आदिवासी व दलित लोगों ने गढ़वा थाना सहित एसपी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement