गढ़वा : गढ़वा- रंका विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी डॉ. पातंजलि कुमार केसरी ने लोगों से जनसंर्पक कर अपने लिए वोट मांगी. इस दौरान कई स्थानों पर उन्होंने लोगों को संबोधित कर अपने पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और विकास के लिए वोट मांगी. उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है, तो वे सहिया बहनों की समस्याओं का निराकरण कराने का काम करेंगे. डॉ पातंजलि ने कहा कि मात्र 2000 रुपये में सहियाअों से काम लिया जाता है तथा उनके काम के हिसाब से पैसा नहीं मिलता.
इसके अलावा शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में समान कार्य समान वेतन को वे फोकस करेंगे. सहिया व बीटीटी का मानदेय बढ़ाया जायेगा. साथ ही सभी नर्सिंग स्टाफ को नियमित करने के लिए आवाज उठायेंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कार्यरत सभी वाहन चालकों को नियमित करने के लिए आवाज उठाया जायेगा. इसके अलावा सभी आउटसोर्सिंग स्टाफ की बकाया राशि को जल्द से जल्द भुगतान कराया जायेगा तथा अनुबंध पर कार्य कर रहे सभी को नियमित करने के लिए वे जनता का आवाज बनेंगे.