गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर बनाये जानेवाले वज्रगृह स्थल को लेकर पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति का निरीक्षण किया़ अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी श्री सिन्हा ने शाम में बाजार समिति परिसर पहुंचे और वज्रगृह बनाये जानेवाले कमरे का अवलोकन किया़
उन्होंने सभी तरफ घुम कर वहां सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया़ उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी बाजार समिति को ही वज्रगृह सह मतगणना स्थल बनाया गया था़ एसपी ने बैरकेटिंग, ईवीएम लाने-लेजानेवाले के मार्ग आदि की भी जानकारी ली़ इस दौरान सुरक्षा को लेकर बाजार समिति की पूरी चाहरदिवारी की भी जानकारी ली़ इस अवसर पर एएसपी सदन कुमार, एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.