गढ़वा : सोमवार को लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल ने निःशुल्क मोतियाबिंद अॉपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण को लेकर सदर अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन में जांच शिविर लगाया. जिसमें 200 लोगों के आंखों की जांच की गयी, जिसमें 56 मरीज मोतियाबिंद के पाये गये.
विशाल के पीआरओ शौकत खान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शिविर 17 नवंबर तक चलेगा, जिसमें आंखों की जांच सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी. उन्होंने कहा कि शिविर में आनेवाले मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड का छाया प्रति लाना अनिवार्य है. जांच शिविर में डॉ आरएनएस दिवाकर, डॉ यूआर वर्णवाल व मोतियाबिंद शिविर के पदाधिकारी सह गढ़वा सिविल सर्जन डॉ एन के रजक करेंगे.
इस मौके पर लायंस विशाल के अध्यक्ष शिवाजी श्रीवास्तव, सफदर अली खान,ब्रजमोहन प्रसाद, पीआरओ सह एमआर वैक्सीन गढ़वा के ब्रांड एंबेसडर शौकत खान एवं अन्य लायंस विशाल परिवार के सदस्य उपस्थित थे.