गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय एसडीपीओ के रूप में शनिवार को दिलीप खलखो ने योगदान दिया़ श्री खलखो जेपीएससी चौथे बैज के है़ं गढ़वा से पहले वे बोकारो डीआइजी कार्यालय में पदस्थापित थे.
मूल रूप से लातेहार के महुआडांड़ के रहनेवाले दिलीप खलखो ने बताया कि वे किसी भी निर्दोष लोग को परेशान नहीं करेंगे, जबकि दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग व डायन बिसाही जैसे मामलों पर उनकी पैनी नजर रहेगी़ वे जनता के साथ पूरी तरह सोशल रहेंगे़ जनता से भी वे सहयोग की अपेक्षा करते है़ं