नौ सूत्री मांगों को लेकर विधायक आवास पर धरना दिया
Advertisement
पंचायत सचिवों ने धरना दिया
नौ सूत्री मांगों को लेकर विधायक आवास पर धरना दिया गढ़वा : जिले में पंचायत सचिव के चल रहे हड़ताल के पांचवें दिन अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने गुरुवार को गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आवास पर धरना दिया. विधायक की अनुपस्थिति में पंचायत सचिवों ने विधायक के आवास प्रबंधक को […]
गढ़वा : जिले में पंचायत सचिव के चल रहे हड़ताल के पांचवें दिन अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने गुरुवार को गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आवास पर धरना दिया. विधायक की अनुपस्थिति में पंचायत सचिवों ने विधायक के आवास प्रबंधक को अपना मांग पत्र सौंपा. इसमें पंचायत सचिव को वरीयता के आधार पर छठा वेतनमान के आलोक में मुफ्फसिल अनुसचिव कर्मचारी की भांति ग्रेड पे निर्धारित कर सातवां वेतनमान को संशोधित किया जाये.
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर 50 प्रतिशत वरीयता के आधार पर प्रोन्नति प्रदान किया जाये. पंचायत सचिवालय को क्रियाशील करने के लिए सभी पंचायत लिपिक, अनुसेवक, रात्रि प्रहरी की अविलंब नियुक्ति के साथ प्रत्येक पंचायत में पंचायत सचिव की नियुक्ति व सचिवालय कर्मी के लिए आवास का निर्माण कराया जाये, पंचायत सचिव को मनरेगा से मुक्त किया जाये, रोजगार सेवक का प्रभार देने की प्रक्रिया समाप्त किया जाये व झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के कार्यालय भवन के लिए सरकारी आवास आवंटित किया जाये सहित अन्य मांगें शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement