केतार : केतार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर शिक्षकों के मार्गदर्शन में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर मवि परतीकुश्वानी, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय छाताकुंड, मवि अमवाडीह, पाचाडुमर, बीजडीह, कधवन, केतार, ताली, परसोडीह, बलिगढ़, प्रावि बसकटिया, बेलाबार,नव प्राथमिक विद्यालय लतमरवा, सोनवर्षा, पालनगर, चनवापर, बक्सीपुर आदि में शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों को हाथ धुलाया गया.
मवि केतार के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छ हाथ हमारे स्वस्थ जीवन की कुंजी है. भोजन से पहले और शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलाई की छोटी सी आदत से बड़ी से बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है. वहीं साफ-सफाई के अभाव और हाथ नहीं धोने से बच्चे संक्रमण के शिकार होकर बीमार हो जाते हैं.