भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत के गड़ेरियाडीह टोला के ग्रामीणों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना में कनेक्शन देने के नाम पर प्रति लाभुक 200 से 300 रुपये लेने का आरोप लगाया है. ग्रामीण सुरेंद्र राम, जवाहिर राम, बिफनी कुंवर, प्रवेश राम, राजेश राम, रामलाल राम आदि ने बताया कि सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवार के लोगों के घरों में निःशुल्क बिजली कनेक्शन व मीटर लगाना है.
लेकिन पेटी संवेदक कलेंदर पाल के कर्मचारी उपेंद्र पाल द्वारा प्रत्येक घरों से 200 से 300 रुपये की अवैध वसूली किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि निःशुल्क कनेक्शन और मीटर लगाने आये विद्युतकर्मी उपेंद्र पाल को वे लोग अपने स्तर से तार बाजार से खरीद कर दिये हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर संवेदक कलेंदर पाल ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. यदि उपेंद्र पाल ने कनेक्श्न के लिए पैसा वसूली है, तो वे इसकी जांच करेंगे.