भवनाथपुर : भवनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात करीब दो बजे टाउनशिप कैलान मुख्य पथ पर छुरछुरिया के समीप से अवैध तरीके से बालू लदे एक ट्रैक्टर को चालक समेत जब्त कर थाने ले आयी.
पकड़े गये चालक सुखनदी निवासी वीरेंद्र सिंह को पुलिस ने गढ़वा जेल भेज दिया गया. उक्त ट्रैक्टर विजय यादव का बताया जा रहा है. ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपा गांव स्थित बांकी नदी से बालू का उठाव कर भवनाथपुर लेकर जा रहा था़ इसी दौरान पुलिस ने टाउनशिप स्थित छुरछरिया के पास से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.