गढ़वा : भाजपा के शासनकाल में पूरे देश में कानून का नहीं, गुंडाराज का साम्राज्य स्थापित है. सत्ता में बैठी सरकार सरकारी संसाधनों को कमजोर कर रही है और लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं.
उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को गढ़वा में एक प्रेसवार्ता में कही. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड प्रदेश में कानून व्यवस्था काफी लचर है और सरकार द्वारा गुंडागर्दी उससे भी बदतर है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.