श्रीबंशीधर नगर : श्रीबंशीधर नगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित 13 आवेदन प्राप्त हुए. जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन के लिए प्रखंड स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया है.
उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आप अपनी समस्याओं से संबंधित लिखित आवेदन दे, आपकी समस्याओं का निष्पादन शीघ्र किया जायेगा. जनता दरबार में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे पेंशन से संबंधित 11, राशन कार्ड के लिए एक तथा मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ. इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम,पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह, जन सेवक प्रवीण कुमार चंचल, रवींद्र कुमार, रोजगार सेवक प्रभाष पांडेय, रोहित कुमार शुक्ल, राजेश कुमार, कंचन कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे.