रंका : रंका में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की घुरती रथयात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे. मौसीबाड़ी में एक सप्ताह रहने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन के पश्चात भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा रथ में विराजमान हुए और ठाकुरबाड़ी मंदिर लौटे.
श्रद्धालु भक्तों ने रथ को खींचकर ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंचाया. घुरती रथयात्रा के दौरान भक्तों ने जय जगन्नाथ के नारे लगाये. रथ को विशिष्ट अतिथियों एवं भक्तों ने खींचा. इस मौके पर राजा कुमार गोवर्धन प्रसाद सिंह, कुमार गुलाब सिंह, कुमार गौरव सिंह, दिलीप कुमार सिंह, दीनबंधु पांडेय, बलराम पांडेय, अटल सिंह, कार्तिक पांडेय, शिक्षक धीरज कुमार सिंह, उत्तम पांडेय, संजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.