गढ़व : भाजपा के मीडिया सेल के जिला संयोजक ब्रजेंद्र पाठक ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की़ इस दौरान उन्होंने गढ़वा व पलामू जिले की राजनीतिक परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया. साथ ही उन्होंने गढ़वा जिले की मुख्य समस्याओं की ओर भी उनका ध्यान आकृष्ठ कराया. उन्होंने गढ़वा व पलामू जिले की समस्याओं का त्वरित निष्पादन अपने प्रयास से करने का आग्रह श्रीनड्डा से किया. इसके अलावा श्री पाठक ने भारतीय रेल के संयुक्त सचिव से भी मुलाकात की़ मुलाकात के दौरान उन्होंने बीडीएम, इंटरसिटी एक्टसप्रेस व रांची चोपन ट्रेन का संचालन लोहरदगा होकर कराने की मांग रखी.
इस पर संयुक्त सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस साल के बजट में इस मांग को शामिल किया जा रहा है़ ब्रजेंद्र पाठक ने कहा कि यह मांग झारखंड सहित बिहार, यूपी आदि राज्य के लोगों के हित में है़ इससे रांची जाने में समय की बचत हो जायेगी़