कांडी : थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडीपुर -मझिआंव मुख्य सड़क स्थित जयनगरा गांव में मां प्रिंटिंग प्रेस के सामने दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें दो लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार 11.30 बजे दिन की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ही बाइक सवार एक दूसरे के विपरीत दिशा से आ रहे थे. इसी बीच जयनगरा गांव में आमने सामने टक्कर हो गयी. दोनों की पहचान पलामू जिला के पंशा अधौरा निवासी अरविंद चौधरी व गढ़वा डुमरीया निवासी साहिद अंसारी के रूप में की गयी.
दुर्घटना की खबर सुन ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी. जयनगरा गांव स्थित प्राइवेट क्लिनिक में प्राथमिकी उपचार किया जा रहा था. डॉ ने अधौरा निवासी अरविंद चौधरी की बेहतर इलाज के लिए गढ़वा अस्पताल ले जाने की सलाह दी. उसकी हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है.