गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के तिवारी मरहटिया गांव में बुधवार को हो रहे विद्युतीकरण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है. ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा कि संवेदक द्वारा विद्युतीकरण के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.
बिजली के पोल को 35 से 40 मीटर के बजाय 50 मीटर से अधिक दूरी पर गाड़ा जा रहा है तथा पुराने पोल के जगह ग्रामीणों ने नये पोल लगाने की बात कही, तो कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा कहा गया कि उन्हें सुपरवाइजर द्वारा पुराने पोल के जगह नया पोल नहीं लगाने को कहा गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि लगभग दो माह पूर्व गांव के गली एवं मुहल्लों में विद्युतीकरण के लिए सर्वे किया गया था. लेकिन गली की बात तो दूर मेन रोड में भी नियमानुसार विद्युत पोल नहीं गाड़ा जा रहा है. इस संबंध में सुपरवाइजर सुभाष चंद्र ने कहा कि 10 बिजली का पोल गिराया गया था, जो लगा दिया गया है. शेष पोल आने के बाद लगाया जायेगा.